संक्रमण से मौत होने पर परिजनों को दिया जाएगा 50 हजार मुआवजा, महामारी में केजरीवाल सरकार ने किए बड़े ऐलान

By: Pinki Tue, 18 May 2021 7:53:38

संक्रमण से मौत होने पर परिजनों को दिया जाएगा 50 हजार मुआवजा, महामारी में केजरीवाल सरकार ने किए बड़े ऐलान

कोरोना संक्रमण से जूझ रही दिल्ली के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार ने 4 बड़े ऐलान किए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना में आम आदमी को चारों तरफ से मार पड़ रही है। लोगों के रोजगार खत्म हो गए हैं। ऐसे में हम उम्मीद करते है कि मुफ्त राशन, मौत पर मुआवजा और प्रभावित परिवारों को पेंशन जैसी घोषणाओं से लोगों को काफी राहत मिलेगी।

पहला ऐलान: मुफ्त राशन

केजरीवाल ने कहा- दिल्ली सरकार 72 लाख लोगों को 5 किलो राशन देती है, इस महीने यह राशन मुफ्त मिलेगा। 5 किलो दिल्ली सरकार देगी और 5 किलो प्रधानमंत्री योजना के तहत यानी कुल 10 किलो राशन मुफ्त मिलेगा। ऐसे कई लोग हैं, जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं। उन्हें भी दिल्ली सरकार राशन देने जा रही है। जो लोग गरीब हैं, उन्हें राशन दिया जाएगा। दो चार दिन में ये लागू हो जाएगा। जो कहेगा मैं गरीब हूं, उसे राशन दिया जाएगा।

दूसरा ऐलान: मुआवजा


ऐसे कई लोग हैं जिनकी कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है। उन्हें हम 50 हजार का मुआवजा देंगे।

तीसरा ऐलान: पेंशन

कई ऐसे परिवार हैं, जिनके घर में कमाने वाले की ही संक्रमण से मौत हो गई है। ऐसे परिवारों को 50 हजार मुआवजे के साथ 2500 रुपए महीना पेंशन भी दी जाएगी।

चौथा ऐलान: अनाथ बच्चों की मदद

ऐसे बच्चे जिनके दोनों माता-पिता की मौत हो गई या जिनके माता और पिता में से कोई पहले मौत हो गई थी और उनमें से एक की मौत कोरोना की वजह से हो गई है। ऐसे हर बच्चे को 25 साल तक 2500 रुपये तक दिया जायेगा। इनकी शिक्षा भी मुफ्त दी जाएगी।

केजरीवाल ने कहा कि 4-5 दिन के अंदर मैंने, मंत्रियों और अफसरों ने बैठकर इस पर मंथन किया। हमने देखा कहां-कहां से पैसा बचा सकते हैं। उनमें से पैसा निकालकर इन योजनाओ को लेकर आए हैं।

केजरीवाल ने कहा- दिल्ली सरकार ने ईमानदारी से काम किया और भ्रष्टाचार को कम किया है। जो पैसा भ्रष्टाचार कम होने की वजह से बचा है, उसी से ये घोषणाएं पूरी की जाएंगीं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com